राखी के त्यौहार को लेकर उल्लास अभी से देखने को मिल रहा है। रक्षाबंधन से पहले सोमवार को महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आवावस पर जाकर सीएम धामी को राखी बांधी।
महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी को बांधी राखी
सोमवार को महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल सीएम आवास पहुंचा। सीएम धामी ने सभी महिलाओं का स्वागत किया। यहां पर महिलाओं ने सीएम धामी को राखी बांधी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महिलाओं से राखी बंधवाकर सभी महिलाओं को उपहार भी भेंट किए।
बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाओं ने सीएम को बांधी राखी
मपख्यमंत्री आवास के बाद सीएम धामी ने भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की महिलाओं द्वारा आयोजित रक्षाबंधन के कार्यक्रम में पहुंचकर राखी बंधवाई। इस दौरान बहनों ने सीएम के लिए गाना गाकर उनका स्वागत किया।
सरकार ने दिया ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ का तोहफा
राखी के त्यौहार से पहले सरकार ने महिला समूहों को ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ के रूप में तोहफा दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इस योजना तो स्वीकृति दे दी है। बता दें कि इस योजना का संचालन महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।