यूनियन की जिला अध्यक्ष ममता पानु ने कहा कि आशा कर्मचारी के साथ कोई भी शोषण नही चलने देंगे। उन्होने सरकार से मांग कि सरकारी अस्पताल को नई अल्ट्रा साउंड मशीन और डॉक्टर नर्स की नियुक्ति की मांग की।
उन्होने कहा आशा पर काम का बोझ बड़ा दिया है और कई जगह तो अधिकारी गण भी आशा को ही दबा रहे हैं। इसे बदलने की जरूरत है। उन्होने कहा की जल्द ही हर ब्लॉक मीटिंग की जाएगी।
आशा यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष रीता कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार ने आशा के साथ किए वादा को पूरा नही किया है। मुखमंत्री जी ने खटीमा में अपने घर में किए वादे को पूरा करने से पीछे हटने के खिलाफ अनिश्चित कालीन आंदोलन देहरादून में किया जाएगा। इसकी तारीख राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया जाएगा।
आशा यूनियन की जिला उपसचिव अनीता अन्ना ने कहा कि आशा कर्मचारियों को 30हज़ार रूपया मासिक वेतन देने और सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग उठाई।
यूनियन ने इस हेतु उद्यम सिंह नगर के हर ब्लॉक में ब्लॉक। स्तर पर धरना प्रर्दशन की घोषणा की। व सम्मेलन में 24 फ़रवरी को दिल्ली में ऐक्टू के राष्ट्रीय सम्मेलन में आशाओं की विशाल भागीदारी करने की घोषणा की गई।
मीटिंग में जिला उपाध्यक्ष बबीता कश्यप, कुसुमपाल, ममता अग्रवाल,स्नेहलता चौहान, अंजू चौहान ,सुषमा देवी ,ओमवती, पूनम ,सुनीता चंद्रा, बेवी पाल, मीना चौहान, सरिता सक्सेना ,अंकुर ,उमा चौहान ,धर्मवती ,राम यादव ,मधु शर्मा ,नजमा ,सोनिया , दिलशाना, चित्रा चौहान ,कमलेश ,चित्रा शर्मा ,सुशीला ठाकुर ,मंजू कश्यप ,अनीता कश्यप ,नसीम ,शशि वाला ,सुधा शर्मा ,अंजुपाल, सुशीला टम्टा,पम्मीकौर ,मधुबाला ,मुमताज ,सुनीता शर्मा ,संजू वाला ,अर्चना शर्मा ,मधुबाला, ममता देवी आशा सचदेवा आदि उपस्थित रहे!