समाज कल्याण विभाग का बहुउद्देशीय जनसुविधा शिविर का आयोजन आज राजकीय इंटर कालेज सिप्टी परिसर में आयोजित किया

खबर शेयर करें -
        समाज कल्याण विभाग का बहुउद्देशीय जनसुविधा शिविर का आयोजन आज राजकीय इंटर कालेज सिप्टी परिसर में आयोजित किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी  रविन्द्र सिंह सामंत ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया। उन्होंने वृद्धावस्था पैंशन, विधवा पेंशन, किसान पेंशन, परित्यका पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि तथा  अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के लिए संचालित सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की गई। शिविर में दिव्यांग कैंप का भी आयोजन किया गया तथा मौके पर ही 12  दिव्यांग प्रमाणपत्र भी बनाए गए तथा संबंधितों को वितरित भी किए गए। इस दौरान दिव्यांग पेंशन के 01, वृद्धावस्था पैंशन के 04 तथा विधवा पेंशन के 02 आवेदन भी प्राप्त हुए।

इस दौरान कृषि विभाग, विधिक साक्षरता/ जागरूकता शिविर, पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला अस्पताल द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, तथा अन्य विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाकर उनके द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान मतदाता जागरूकता (स्वीप) का भी कैंप लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान बाल संरक्षण सेवाएं जनपद चम्पावत द्वारा स्कूली बच्चों को भ्ची उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को नशे के प्रति जागरूक किया गया तथा नशा करने के खतरों के प्रति उनको बताया गया तथा जीवनभर नशा ना करने की शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र सिंह सामंत, एसीएमओ डॉ इंद्रजीत पांडे, प्रवक्ता इंटर कॉलेज सामसर्वा आर्य, जिला विधिक साक्षरता से प्रकाश चन्द्र शूल समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त श्री दीपक रावत ने अण्डर-17 बालक वर्ग राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में टॉस उछालकर किया शुभारम्भ।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999