रेलवे प्रशासन ने आगामी 21 मार्च को रेलवे स्टेशन परिसर टनकपुर में पांच स्थानों से अतिक्रमण हटाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पूर्व में रेलवे ने पांच लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था। तय अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाने पर अब रेलवे प्रशासन ने अभियान चलाकर अवैध कब्जा ध्वस्त करने का निर्णय लिया है।
इज्जतनगर रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर में पांच लोगों की ओर से अतिक्रमण किया गया है। इसके निस्तारण के लिए वाद राज्य संपदा अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे के अधीन पीपीई एक्ट 1971 के तहत कार्रवाई विचाराधीन थी। यह भूमि भू राजस्व अभिलेख खतौनी मोहल्ला टनकपुर में रेलवे के नाम दर्ज है।
राज्य संपदा अधिकारी न्यायालय ने प्रतिवादियों को 29 फरवरी से 15 दिनों के भीतर अतिक्रमित रेलवे भूमि को खाली करने का आदेश पारित किया है। बताया गया कि आदेशों के अनुपालन में अतिक्रमण हटाने के लिए विभाग की ओर से आवश्यक रेलवे सुरक्षा बल उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है।