बिजली के पोल को लेकर विभाग व ग्रामीण आमने-सामने, जमकर हुआ हंगामा

खबर शेयर करें -

बिजली के पोल को लेकर विभाग व ग्रामीण आमने सामने पुलिस बल मौके पर लक्सर के शेखपुरी गांव में विद्युत विभाग और ग्रामीणों में बहस हो गई। हंगामा बढ़ता देथख पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा।


लक्सर के शेखपुरी गांव में आज पेय जल विभाग द्वारा बनाये गए ओवरहैड टैंक तक बिजली की लाईन बनाने के लिए जैसे ही विद्युत विभाग गांव में पहुंचा तो कुछ लोग सामने आ खड़े हुए। गांव के इन लोगों का कहना है कि बिजली की तारें हमारे घरों के ऊपर से गुजर रही है ये लाईन नहीं बनाने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -  पेंटर की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा, दोस्त ही बना दोस्त का हत्यारा

बिजली लाइन से छोटे बच्चों को खतरा
ग्रामीणों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि ओवरहेड टैंक तक बिजली की जो लाइन पहुंचाई जा रही है वो लाइन हमारे घरों के ऊपर से होकर गुजर रही है। जिससे हमें और हमारे छोटे-छोटे बच्चों को खतरा बना हुआ है। जिसकी शिकायत हम कई बार विभागीय अधिकारियों सहित उपजिलाधिकारी तक कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें -  गोला खनन संघर्ष समिति वाहन स्वामियों ने शीश महल गेट पर जाकर एक दिवसीय धरना दिया

इसके लिए हमें आश्वासन भी दिया गया था कि ये लाइन हटा दी जाएगी। लेकिन आज विद्युत विभाग अपने प्रशासनिक अमले के साथ लाइन बनाने पहुंच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वो इस लाइन को अपने घरों के ऊपर से नहीं जाने देंगे। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा।

टंकी के लिए जानी है विद्युत लाइन

.
विद्युत विभाग के एसडीओ से का कहना है कि पेयजल विभाग द्वारा शेखपुरी गांव में एक टंकी का निर्माण किया गया है। जिसके लिए विद्युत लाइन बनाई जानी है। जिसके लिए एस्टीमेट जमा कर दिया गया है और विद्युत लाइन का नक्शा पास हो चुका है। यहां पहले से ही विद्युत लाइन बनी हुई है उन्हीं पोल पर एक और तार बांधा जाना है। जिसे लेकर ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीणों का कहना है की तार नहीं बांधने दिया जाएगा। ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999