हल्द्वानी : हल्द्वानी विकासखंड सभागार में उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्य को लेकर हल्द्वानी विकासखंड क्षेत्र के सभी 107 BLO और सुपरवाइजर की बैठक ली।
उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि हल्द्वानी विकासखंड में 60 ग्राम पंचायत, 39 क्षेत्र पंचायत सदस्य और पांच जिला पंचायत सदस्य सीट है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण का कार्य विकास खंड क्षेत्र में कल से शुरू किए जाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी बी एल ओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 28 दिन यानी 16 नवंबर तक संगणक घर-घर जाकर मतदाता सूची के गणना और सर्वेक्षण का काम करेंगे। और उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2025 तक जो मतदाता 18 वर्ष की आयु को पूरा करता हो या पूरी कर चुका हो उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। और 13 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।