मायके गई पत्नी घर नहीं लौटी तो निराश पति ने गले में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था और उत्तर प्रदेश के बहराइंच से आकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। जानकारी के अनुसार ग्राम भगडिय़ा, मूर्तियां जिला बहराइंच का रहने वाला नरेंद्र मंडल (25) ग्राम रूपपुर हरिपुरा में एक फार्म हाउस पर रहकर काम करता था। उसके साथ उसकी पत्नी प्रियंका और एक साल की पुत्री अनु भी रहती थी। कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर प्रियंका का नरेंद्र के साथ झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद नाराज प्रियंका अपनी पुत्री अनु को लेकर अपने मायके पूरनपुर चली गई। इस बीच नरेंद्र उसे फोन पर बार-बार आने के लिए कहता रहा, लेकिन वह नहीं आई।
बुधवार की रात्रि करीब आठ बजे पड़ोस में रहने वाले लोगों ने देखा कि नरेंद्र कमरे के अंदर फांसी पर लटका हुआ है। नरेंद्र ने साड़ी से गले में फंदा लगा रखा था और उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर थाने से उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक नरेंद्र के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलने पर नरेंद्र की पत्नी प्रियंका अपने पुत्री अनु और परिजनों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गई थी। मृतक के मामा देव राय ने बताया कि मृतक नरेंद्र चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।