राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम के लिए ट्रैफिक प्लान जारी, पार्किंग और शटल सेवा की विस्तृत व्यवस्था

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य समापन समारोह के मद्देनजर हल्द्वानी में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष डायवर्जन प्लान जारी किया है, जो 14 फरवरी को सुबह 7 बजे से प्रभावी रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, जबकि छोटे वाहनों को निर्धारित रूटों से डायवर्ट किया जाएगा। बरेली रोड, रामपुर रोड, चोरगलिया रोड और कालाढूंगी रोड से आने वाले छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग डायवर्जन प्लान तय किए गए हैं, ताकि मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित न हो। पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी आने और यहां से जाने वाले वाहनों को भी वैकल्पिक मार्गों से गुजरने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, शहर के विभिन्न रेलवे फाटकों और पुलों से गौलापार की ओर आवागमन दोपहर 12 बजे से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। समारोह स्थल गौलापार स्टेडियम में प्रवेश पास धारकों के लिए ही अनुमत होगा। सभी गणमान्य अतिथियों को कार्यक्रम स्थल पर समय से पहुंचने की हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) ऑटो / थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा वाहन स्वामियों / चालकों के सत्यापन का आखिरी मौका, ध्यान दें.


पास धारक विशेष रूप से नारीमन चौराहे से स्टेडियम में प्रवेश करेंगे और अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करेंगे। बसों से आने वाले गणमान्य अतिथि तीनपानी होते हुए गौलापार पहुंचेंगे। पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। वीआईपी और वीवीआईपी वाहनों के लिए स्टेडियम के नजदीक विशिष्ट पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं, जबकि आम दर्शकों और अतिथियों के वाहनों के लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पार्किंग स्थलों से स्टेडियम तक पहुंचने के लिए विशेष शटल सेवा चलाई जाएगी। मीडिया और आयोजन से जुड़े अधिकारियों के लिए भी अलग पार्किंग स्थान निर्धारित किए गए हैं, जिससे कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो। बस पार्किंग के लिए आईएसबीटी, नगर निगम इंटर कॉलेज, एमबी इंटर कॉलेज और अन्य स्थानों पर व्यवस्था की गई है, जहां से दर्शकों को शटल बसों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा। हल्द्वानी पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सुचारु व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999