देवभूमि के तरुण ने सबको दी दुगनी खुशी आईआईटी मुंबई और ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी में हुआ चयन

खबर शेयर करें -

राज्य के युवा अपनी होशियारी और प्रतिभा का उदाहरण मिसाल के रूप में पेश कर रहे हैं। पहाड़ की युवा शक्ति से प्रदेश का नाम लगातार रोशन हो रहा है। अब पिथौरागढ़ जिले के निवासी तरुण बिष्ट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। तरुण का चयन मुंबई आईआईटी के साथ ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी के लिए हो गया है। जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

तरुण बिष्ट मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं। तरुण ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले डीएसबी परिसर नैनीताल से कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई की है। तरुण की शुरुआती शिक्षा पिथौरागढ़ से हुई। पिथौरागढ़ से ही 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने डीएसबी परिसर नैनीताल से बीएससी और एमएससी की डिग्री प्राप्त की।

यह भी पढ़ें -  कृषि अवसंरचना निधि के तहत वित्तीय सुविधा कार्यशाला बैठक मंगलवार देर सायं को जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सभागार में संपन्न की गई।

बता दें कि एमएससी करने के दौरान तरुण बिष्ट को सर्वोच्च अंक लाने के लिए स्वर्ण पदक भी मिला था। तरुण ने 2020 में यूजीसी नेट तथा 2021 में ही यूजीसी नेट जेआरएफ तथा गेट की परीक्षा भी पास की थी। अब तरुण का चयन आईआईटी मुंबई में हुआ है। इतना ही नहीं इसके साथ ही तरुण का चयन ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के लिए भी हो गया है। इस उपलब्धि से उनके पिता कैलाश बिष्ट और माता रेखा बिष्ट काफी प्रभावित हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999