बागेश्वर । जनपद में ट्राउट फिश फार्मिंग को बढावा देने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा दियें गयें अपने अनटाइड़ फंड से 90 लाख की धनराशि से आजीविका वृद्धि हेतु कलस्टर आधारित ट्राउट विलेज जगथाना को विकसित किया जा रहा है। बता दें कि ट्राउट विलेज के रूप में विकसित करने के लिए जगथाना के साथ ही सुमटी गांव को भी सम्मिलित किया गया है, जिसमें 06 समितियों के 66 लोग फार्मिंग कर रहें है। इस क्षेत्र में 60 रेसवेज बनायें जाने है। वर्तमान में ट्राउट मछली का उत्पादन 20 कुन्तल है, जिसे 80 कुन्तल तक बढाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद में ट्राउट फिश फार्मिंग को बढावा देने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार लगतार प्रयास में जुटे है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी स्वंय जगथाना पहुंचे व तैयार 20 नयें रेसवेज में मछली के बीजों को डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ट्राउट फिश फार्मिंग की अपार संभावनायें है।
इसलिए फार्मिंग को बढाया जाए, जिससे इसकी डिमांड़ पूरी की जा सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड़ ही नही बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में ट्राउट फिश की बहुत मांग रहती है। उन्होंने क्षेत्र के लोगो को मछली पालन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मत्स्य अधिकारी को निर्देशित किया, ताकि मछली पालको की आर्थिकी मजबूत हो सके। साथ ही कम्यूनिटी फार्मिंग के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि उन्हे अच्छी आमदनी मिल सकें व अन्य लोगो के लिए प्रेरणा बन सकें। जिलाधिकारी ने मछली पालको को उचित बाजार मिलें इसके लिए जनपद मुख्यालय में सेल प्वाइंट बनाने, डीप फ्रिजर की व्यवस्था करने के साथ ही रेफ्रिजेरेटेड वैन क्रय हेतु जिला योजना से प्रस्ताव बनाने के निर्देश मत्स्य अधिकारी को दियें। इस दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार ने गांव में चौपाल लगाकर स्वरोजगार पर जोर दियें जाने हेतु वार्ता की व उनकी समस्यायें सुनी। ग्रामीणों द्वारा विद्युत, संचार, शिक्षा सहित क्षेत्र की अन्य मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया । जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के मांग के अनुरूप रा0हा0 जगथाना में स्मार्ट क्लासेज बनाने व विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए अधिशासी अभियंता को शीघ्र क्षेत्र में भेजने की बात कहीं। चौपाल में जिलाधिकारी द्वारा राशन कार्ड, टीकाकरण, आयुष्यमान कार्ड, कुपोषण की स्थिति, सहित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम व नशे की स्थिति आदि से संबंधित जानकारियां ली। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, मत्स्य अधिकारी मनोज मियान, खंड विकास अधिकारी के.एस.रावत, ग्राम प्रधान बिशन सिंह, ग्रामीण हयाद सिंह, नरेन्द्र सिंह, हीरा सिंह, दलीप सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।