चमोली के देवराडा गांव को फिर मिल सकता है गांव का दर्जा, HC का बड़ा आदेश

खबर शेयर करें -

uttarakhand-highcourt.jpg-

चमोली जिले के थराली तहसील के देवराडा गांव के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार रंग लाई है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए राज्य आंदोलनकारी हरीश सती ने इस मामले को शासन-प्रशासन तक पहुंचाया।

देवराडा गांव को फिर मिल सकता है गांव का दर्जा

बता दें देवराड़ा गांव को नगर पंचायत थराली में शामिल किए जाने के बाद से यहां के लोग नाराज थे। ग्रामीणों का कहना था कि नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल होने के बाद भी उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही थीं। गांव के लोगों ने अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए लोकसभा और नगर पंचायत चुनाव का पूर्ण बहिष्कार तक किया। जनप्रतिनिधियों के न होने से गांव में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ गए थे।

यह भी पढ़ें -  शराब पीकर कर रहा था तमाशा, पड़ोसी ने की पुलिस कंप्लेंट ,किया गिरफ्तार

HC ने सरकार से मांगा जवाब

मामले को लेकर राज्य आंदोलनकारी हरीश सती ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने उत्तराखंड सरकार को छह महीने के भीतर इस प्रकरण का निपटारा करने और अदालत में जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं। अदालत के इस फैसले से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब उन्हें फिर से गांव का दर्जा मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत पहुंचे मतदान केंद्र
Chamoli Devrada Village

TAGGED

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999