DGP अशोक कुमार के निर्देश, नए साल पर आने वाले टूरिस्ट्स से करें मित्रवत व्यवहार

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड में नए साल के मौके पर होने वाले जश्न में हुड़दंगियों पर नजर बनाए रखने और साथ ही पर्यटकों के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करने के निर्देश भी दिए गए हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक ली है। इस बैठक में खासतौर पर ट्रैफिक प्लान को लेकर चर्चा की गई है।


डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल के पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक ली है। इस बैठक में डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पर्यटकों के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाए।

यह भी पढ़ें -  बेरीपड़ाव गौला नदी में मिला राखी में मोटाहल्दु स्थित ननिहाल आई चोरगलिया की बालिका का शव।


इसके साथ ही पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुविधा के अनुसार ट्रैफिक प्लान बनाए जाएं। भीड़ को देखते हुए पहले ही अतिरिक्त पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन आदि की तैयारी कर लें और आम जन को इसकी समय से सूचना दें ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे और जनता को असुविधा न हो।


डीजीपी अशोक कुमार ने बैठक में अफसरों को जो अहम निर्देश दिए वो इस तरह हैं –

यह भी पढ़ें -  फर्जी दस्तावेज के जरिये संपत्ति हड़पने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  1. यातायात प्रबन्धन हेतु देहरादून, हरिद्वार से ऋषिकेश एवं मसूरी में अतिरिक्त यातायात कर्मी एवं हॉक मोबाइल तैनात किये जाएं।
  2. होटल बुकिंग वाले पर्यटकों को ही नैनीताल एवं मसूरी की ओर जाने दिया जाए।
  3. जनपद पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल एवं देहरादून आपसी समन्वय से डायवर्जन प्लान तैयार करें।
  4. यातायात व्यवस्था को लेकर जारी यातायात प्लान की जानकारी आम जन को समय से दे दी जाए। यातायात प्लान का मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए।
  5. यातायात व्यवस्था हेतु घुड़सवार पुलिस, सीपीयू यूनिट, क्रेन यूनिट का भी उपयोग किया जाए।
  6. जाम की समस्या से निपटने के लिए डायवर्जन एवं वन-वे प्लान तैयार कर लें।
  7. नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर टोइंग और क्लैंपिंग की कार्यवाही की जाए।
  8. जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों, ओवर स्पीड एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
  9. अपने क्षेत्र की सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी की भी होगी।
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999