Dhami Cabinet : धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, राज्य सड़क सुरक्षा नीति समेत इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

खबर शेयर करें -

धामी कैबिनेट के फैसले

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक ख़त्म हो गई है. बैठक (Dhami Cabinet)में राज्य सड़क सुरक्षा नीति 2025 समेत कई अहम प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है.

धामी कैबिनेट में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

राज्य सड़क सुरक्षा नीति 2025 को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इसका उद्देश्य सड़क हादसों को काम करना और सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करना है. इसके अलावा कैबिनेट ने वनाग्नि प्रबंधन नीति के तहत वन पंचायतों और मंगल दलों को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है. इससे जंगलों में आग लगने की घटनाओं को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें -  एमबीजीपीजी महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवी और स्वीप की टीम द्वारा मतदान अभियान की एक जागरूकता रैली निकाली

पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ाई

धामी कैबिनेट ने आवासीय योजनाओं के लिए लैंड बैंक बनाने का फैसला लिया है. इसके तहत दो टाउनशिप के लिए लैंड बैंक बनाया जाएगा. धामी कैबिनेट की बैठक में पूर्व विधायकों को मिलने वाली पेंशन में भी बढ़ोत्तरी की गई है. बता दें पहले पूर्व विधायकों को 40 हजार रुपए पेंशन मिलती थी. जिसे धामी कैबिनेट ने बढ़ाकर अब 60 हजार रुपए कर दिया गया है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999