भारत दौरे पर नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रदेश के CM, सीएम धामी से मुलाकात कर की संबंधों पर चर्चा

Ad
खबर शेयर करें -

भारत दौरे पर नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रदेश के CM, सीएम धामी से मुलाकात कर की संबंधों पर चर्चा

नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह ने भारत दौरे के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच भारत-नेपाल के बीच विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की.

भारत दौरे पर नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रदेश के सीएम

मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने भारत और नेपाल के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रिश्तों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री कमल शाह ने कहा कि भारत और नेपाल के लोगों के बीच एक स्वाभाविक भावनात्मक जुड़ाव है, जो राजनीतिक संबंधों से कहीं अधिक गहरा और स्थायी है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की परंपराएं, भाषा, खानपान, और जीवनशैली में कई समानताएं हैं, जो सदियों से दोनों देशों को जोड़ती आई हैं.

यह भी पढ़ें -  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा,अस्पताल में भर्ती

शाह ने की भारत सरकार के मैत्रीपूर्ण रुख की सराहना

शाह ने कहा धार्मिक दृष्टिकोण से भी भारत और नेपाल के बीच गहरा आध्यात्मिक रिश्ता है. चाहे वह भगवान राम और सीता का संबंध हो या पशुपतिनाथ मंदिर और काशी का आध्यात्मिक सेतु. शाह ने भारत सरकार के मैत्रीपूर्ण रुख की सराहना करते हुए साझा विकास की दिशा में सहयोग बढ़ाने पर भी बल दिया. शाह ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच आपसी समझ, सहयोग और विश्वास से ही दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सकता है.

यह भी पढ़ें -  समस्त जनपद के सहायक रिटर्निंग आफिसर (एआरओ) लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सुनिश्चित करने हेतु निष्ठापूर्वक अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999