देहरादून। पारदर्शिता के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षाएं भी अब पुलिस के संदेह के घेरे में आ गई हैं। रविवार को पुलिस एसटीएफ ने हल्द्वानी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी के हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्र में चार ऑनलाइन परीक्षा केंद्र हैं, जिन पर वह कई परीक्षाएं करा चुका है।
बताते चलें कि आयोग ने वन दरोगा सहित करीब छह भर्तियों की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में कराई थीं। पहाड़ में जहां कंप्यूटर की सुविधा नहीं थी, वहां आयोग ने टैबलेट के माध्यम से परीक्षा कराई थीं। आयोग ने कुछ परीक्षाएं तो ऑनलाइन कराईं फिर इन्हें रोक दी। आयोग दोबारा ऑफलाइन मोड में ही परीक्षाएं कराने लगा।Advertisement