जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कैच द रैन कैम्पेन के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा

खबर शेयर करें -

वर्षा एवं प्राकृतिक जल की प्रत्येक बूंद का बेहतर से बेहतर इस्तेमाल किया जाय, तथा जलसंग्रहण एवं नवाचार जैसे पहलूओं को धरातलीय स्तर पर आत्मसात करते हुए जल के प्रत्येक बूंद का सद्पयोाग सुनिश्चित किया जाय यह बात जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कैच द रैन कैम्पेन के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान कहीं। उल्लेखनीय है कि कैच द रैन कैम्पेन के सफल क्रियान्वयन के लिए सिंचार्इ, ग्राम्या, जल संस्थान, जल निगम, मनरेगा, कृषि तथा नेहरू युवा केंद्र द्वारा इस दिशा में कार्य किया जाना है। कैच द रैन कैम्पेन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे जल संरक्षण के संबंध में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु एक मजबूत रणनीति का निर्माण करें जिसमें आगामी समय में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों, डोर टू डोर सर्वे, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु एक विस्तृत कार्यक्रम का निर्माण कर उसके अनुरूप लक्ष्य निर्धारित करते हुए कैम्पेन को आगे बढ़ाया जाय। जिलाधिकारी ने इस बात पर भी जोर दिया कि जल संरक्षण जैसे पहलू न केवल वर्तमान समय की दरकार है बल्कि एक सुनहरे भविष्य के लिये भी अति आवश्यक है इसलिए इस कैम्पेन को धरातलीय रूप में उतारने के लिए अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित की जाय जिसके अन्तर्गत लोगों को जल संरक्षण के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले विभिन्न स्थानीय तकनीकों जैसे वर्षा जल के संरक्षण हेतु छतों एवं टैकों आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाय, साथ ही जन सामान्य को जल संरक्षण से होने वाले लाभ जैसे भूमिगत जलस्तर में बृद्धि, अधिक कृषि उत्पादकता, स्वच्छ जल आदि के बारे में अवगत कराया जाय, जिससे जन सामान्य प्रेरित होकर जलसंरक्षण हेतु आगे बढ़कर कार्य कर सके। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि नव निर्मित भवनों में भी वर्षा के जल संरक्षण की व्यवस्था की जाय तथा जलसंग्रहण तकनीकी को प्रोत्साहन करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाय। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सिंचार्इ ए.के. जॉन ने जिलाधिकारी को कैच द रैन कैम्पेन के अन्तर्गत संबंधित आंकडो को पोर्टल पर अपलोड करने के साथ-साथ इससे संबंधित अन्य कार्यो के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पत, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अधि0अभि0 जल संस्थान डीएस देवडी, जल निगम वी0के0 रवि, उप परियोजना निदेशक जलागम ललित सिंह रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, अधि0अधि0 नगर पालिका राजदेव जायसी, नेहरू युवा केंद्र के भक्त दर्शन सिंह बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  लापता किशोरी के पीछे दूसरा एंगल आया सामने, मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999