चम्पावत :-
जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर द्वारा आज जनपद चंपावत के फूंगर गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। राजस्व एवं कृषि सांख्यिकी विभाग द्वारा आयोजित क्रॉप कटिंग प्रयोग में खेत नंबर 6275 एवं 6276 में 30 वर्ग मीटर का प्लॉट बनाकर उपज का अनुमान लगाया गया। प्रथम प्लॉट में 3.165 किलो एवं दूसरे प्लॉट में 8.065 किलो गेहूं की बालियां प्राप्त हुई। वर्षा ना होने के कारण सूखे से गेहूं की फसल को 60 से 70 प्रतिशत नुकसान का आकलन किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्रॉप कटिंग प्रयोग की रिपोर्टिंग सीसीई एग्री मोबाइल ऐप से कर उत्तराखंड शासन को प्रेषित की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है। उन्होंने कहा कि क्राप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है।
इस अवसर पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार चंपावत ज्योति धपवाल, राजस्व उपनिरीक्षक मोहित मेहता, राजीव मेहरा, नीरज कुमार एवं कृषि बीमा प्रतिनिधि किशोर पांडे उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने किया चंपावत के फूंगर गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999