जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने आज विगत दिनों जनपद में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त विभागीय परिसम्पत्तियों को हुई क्षति के सम्बन्ध में नवीन कलैक्ट्रेट सभागार में विभागवार समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने सभी कार्यदायी व निर्माणाधीन संस्थाओं एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपदा मानकों के अनुसार ही आगणन तैयार किया जाय साथ ही आगणन में उपजिलाधिकारी की रिर्पोट भी अवश्य रूप से लगायी जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो अति आवश्यक जनसुविधा वाले कार्य है जिनमें सड़क मार्ग, विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, विद्युत पेयजल एवं पैदल मार्ग आदि है उनके आगणन तत्काल प्रेषित किये जाय। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व अन्य निर्माणाधीन संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो सड़क मार्ग रख-रखाव अवधि में है उनका कार्य ठेकेदार द्वारा ही कराया जाय। जिलाधिकारी निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा क्षति आगणन रिर्पोट सूची नहीं बनायी गयी है वे विभाग 08 नवम्बर, 2021 तक सूची बनाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी सी0एस0 मर्तोलिया सहित निर्माणाधीन संस्थाओं, शिक्षा, जिला पंचायत, नगरपालिका, विद्युत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।