38वें राष्ट्रीय खेलों के मद्देय नजर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने 46वीं बटालियन पीएसी बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन एवं सड़कों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सौंपे गए कार्यों को समय से पूरा करें।
38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां तेज
38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां तेज हो गई हैं। आज ऊधम सिंह नगर में जिलाधिकारी ने 46वीं वाहिनी में आयोजित होने वाले शूटिंग खेल में ट्रैप एंड स्कीट स्पर्धा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने तय समय में मानकों के अनुसार व्यवस्थाए कराने तथा शूटिंग स्थल के आस-पास की सड़कों का मरम्मत कराने का आंगणन रविवार तक देने के निर्देश अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिए। उन्होने शूटिंग स्थल पर पार्किगं व शौचालय, दर्शक दीर्घा बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही पेड़ों की लॉपिंग कराने व बटालियन के अन्दर साईनेज लगाने के निर्देश दिए।
DM ने बस और रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने बस स्टेशन निरीक्षण कर नगर आयुक्त व एआरएम परिवहन को बस स्टेशन को सुव्यवस्थित करने तथा साफ-सफाई, रंग-रोगन करने के साथ ही गेट को सुन्दर बनाने के निर्देश दिए। उन्होने निर्माणाधीन रोडवेज स्टेशन भवन पर खेल फ्लेक्सी लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रोडवेज स्टेशन की साफ-सफाई न होने पर एआरएम का स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
डीएम ने इन्दिरा चौक से अटरिया मोड़ तक 7-7 मीटर सड़क चौड़ीकरण कर कच्चे नाले को पीछे शिफ्ट करने को कहा। उन्होंने डीडी चौक से अटरिया मोड़ तक सड़क के दोनों ओर सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यहां अतिक्रमण हटवाते हुए नो पार्किगं जोन बनाए जाने के निर्देश दिए।
खिलाड़ियों के लिए हेल्पडेस्क बनाने के दिए निर्देश
तैयारियों का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने सड़कों को चकाचक करवाने, इन्दिरा चौक के पास चौराहे के वाई ओर डीडी चौक की ओर आने वाली सड़क सर्विस लेने को चौड़ा करने के साथ ही बिजली के पोल हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन का रंग-रोगन कराने व विश्राम कक्षों की पेंटिगं और साज-सज्जा कराने के निर्देश स्टेशन मास्टर को दिए। खेलों के दौरान नगर के साथ ही खेल स्थलों में भी नियमित सफाई कराने को कहा