जिला अधिकारी अल्मोड़ा ने कोविड-19 बच्चों के लिए जारी के हेल्पलाइन नंबर

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा:- जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों/प्रबुद्धजनांे से अपील की है कि कोविड-19 महामारी के दौर में यदि कोई बालक/बालिका जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हैं, जो अपने माता-पिता व उनमें से किसी एक को खोने से अनाथ हो गये है और उनके सम्मुख देखरेख एवं संरक्षण का संकट उत्पन्न हो गया है तो उसकी सूचना तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, बाल कल्याण समिति के 9412044548, 7253823310, 7579457265, 9412164080, 9411349090, जिला प्रोबेशन अधिकारी के मोबाईल नम्बर 7579218641 तथा आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05962-237874, 237875 पर उपलब्ध कराने का कष्ट करेंगे जिससे जनपद अल्मोड़ा में देखरेख एवं संरक्षण की श्रेणी में आने वाले बालक/बालिकाआंे के सर्वोत्तम हित को सुनिश्चित किया जा सके।

                                                                                    
Advertisement
यह भी पढ़ें -  जागेश्वर धाम पवित्र जटा गंगा उद्गम स्थान के लिए धनराशि अवमुक्त, जल्दी होगा सौंदर्यीकरण

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999