मंडल रेल प्रबंधक ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

खबर शेयर करें -

लालकुआं। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने लालकुआं रेलवे स्टेशन के विभिन्न कार्यालयों, प्रतिक्षालयों एवं भोजनालय का बारीकी से निरीक्षण करते हुए वहां व्याप्त विभिन्न खामियों को अभिलंब दुरुस्त करने के संबंधित विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।  मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने शनिवार की प्रातः निरीक्षण ट्रेन द्वारा लालकुआँ पहुंचकर सबसे पहले विभिन्न प्लेटफॉर्म का तसल्ली पूर्वक निरीक्षण किया। इसके बाद वह रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में पहुंचे जहां पैनल का निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने स्टेशन के विभिन्न में कार्यालय कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक संपन्न , पढ़िए महत्वपूर्ण फैसले

जिसमें रिले रूम, टीटीई विश्रामकक्ष, टीटी कार्यालय, कुली विश्रामकक्ष, भोजनालय, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय सहित वेटिंग रूम का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उक्त कार्यालयों में मिली विभिन्न खामियों को दुरुस्त करने के संबंधित विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए।  निरीक्षण के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना काल मे रेलवे स्टेशन मे बन्द पड़े विभिन्न कार्यालय कक्षों मे कई प्रकार की कमियां हो गई थी। जिन्हें अभिलंब दुरुस्त करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेल विभाग यात्री सुविधाओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, इसीलिए जहां जहां यात्रियों का आवागमन रहता है उक्त स्थान को नीट एंड क्लीन तथा हाईटेक बनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यालयो मे जर्जर हो चुके फर्नीचर को हटाने के निर्देश दिये गये।वही डीआरएम ने कुलियों के विश्रामकक्ष के बन्द होने पर स्टेशन अधीक्षक को फटकार लगाते हुए स्टेशन की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिये।इसके बाद डीआरएम निरीक्षण ट्रेन से रुद्रपुर की ओर रवाना हो गये। इस दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम विकास सिंह, मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडे, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एनके जोशी, मंडल विद्युत इंजीनियर परिचालन एमके गुप्ता, सहायक इंजीनियर काशीपुर धर्म सत्तू, मंडल के यातायात निरीक्षक ए के मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार और मुख्य यातायात निरीक्षक मोहन राम सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999