DM देहरादून की सादगी के कायल हुए सब, जनता के बीच बैठ देखा एक साल का पूरा कार्यक्रम

Ad
खबर शेयर करें -

वैसे तो आपने उत्तराखंड के अधिकारियो के अपने रसूख में रहने और बेलगामी के किस्से लाख सुनाई देते होंगे लेकिन कुछेक ऐसे अधिकारी भी है जिनकी सरलता क़ो देखकर उम्मीद जगती है जी हाँ ऐसी ही एक अधिकारी है देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका

जी हाँ मौका था सरकार के एक साल के पूरे होने का देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित हुआ तो पहले सरकारी कार्यक्रम होने के चलते देहरादून DM सोनिका तमाम व्यवस्थाएं देखती रही वही जब सीएम धामी कार्यक्रम में आ गए और कार्यक्रम ठीक से चलता दिखा तो उम्मीद थी की DM भी सीएम के पीछे पीछे मुख्य कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी लेकिन हुआ इसके उलट

यह भी पढ़ें -  पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम का सैद्धान्तिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण के दूसरे दिन ई0वी0एम तथा विभिन्न प्रपत्रों, और सामग्री जो निर्वाचन के दौरान प्रयोग में लाई जाएगी की जानकारी प्रदान की गई

DM देहरादून सोनिका अपनी CDO झरना कमठान के साथ जनता के बीच में ही पीछे की कुर्सी में बैठ गई और पूरा कार्यक्रम जनता के बीच में बैठकर ही देखा साफ है जनता भी DM क़ो अपने बीच बैठे देख खुश दिखाई दी और सेल्फी भी खींचते दिखे

साफ है ऐसे अधिकारियो से ही सिस्टम सांस लेता दिखाई देता है ऐसे अधिकारी ही तो जनता और सरकार के बीच की कड़ी साबित होते है उम्मीद है आगे भी ऐसा ही चेहरा दिखाई देगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999