डीएम ने अधिकारियों के साथ गड्डा मुक्त सड़क की गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने 30 नवम्बर 2021 को देर सांय कलक्टेªट सभागार में वीडियों काॅन्फे्रन्सिंग के माध्यम से जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों, नगर आयुक्तो, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत, पीडी एनएचएआई, एनएच व लोनिवि के अधिकारियों के साथ गड्डा मुक्त सड़क की गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पीडी एनएचएआई व एनएच को कडे़ निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर सड़क अधूरी है या सड़क में गड्डे है तो उसे तत्काल ठीक करना सुनिश्चित करें। उन्होने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्रान्तर्गत सड़को को शीघ गड्डा मुक्त करना सुनिश्चित करें। उन्होने उप जिलाधिकारियों व ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश देते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी सड़को को निरीक्षण कर ले। यदि स्थान पर सड़क में गड्डे है तो उसे पांच दिन के भीतर सम्बन्धित विभाग से गड्डा मुक्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि गड्डा मुक्त अभियान में हीलाहवाली बरतने वाले सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें -  UKSSSC के बड़े फैसले , ये तीन भर्तियां होंगी दोबारा , इस भर्ती को क्लीन चिट

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, ओसी नरेश दुर्गापाल, मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चन्द्र आर्य, सहित वीसी के माध्यम से उप जिलाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी जुड़े थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999