
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने 30 नवम्बर 2021 को देर सांय कलक्टेªट सभागार में वीडियों काॅन्फे्रन्सिंग के माध्यम से जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों, नगर आयुक्तो, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत, पीडी एनएचएआई, एनएच व लोनिवि के अधिकारियों के साथ गड्डा मुक्त सड़क की गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पीडी एनएचएआई व एनएच को कडे़ निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर सड़क अधूरी है या सड़क में गड्डे है तो उसे तत्काल ठीक करना सुनिश्चित करें। उन्होने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्रान्तर्गत सड़को को शीघ गड्डा मुक्त करना सुनिश्चित करें। उन्होने उप जिलाधिकारियों व ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश देते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी सड़को को निरीक्षण कर ले। यदि स्थान पर सड़क में गड्डे है तो उसे पांच दिन के भीतर सम्बन्धित विभाग से गड्डा मुक्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि गड्डा मुक्त अभियान में हीलाहवाली बरतने वाले सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।