उत्तराखंड के इस जिले में स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

खबर शेयर करें -

 

school closed

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सेना की प्रादेशिक भर्ती चल रही है। ये भर्ती 12 नवंबर से शुरू हो गई है जो कि 27 नवंबर तक चलेगी। भर्ती में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में युवा पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं। जिसके चलते डीएम ने पिथौरागढ़ के स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- सहसपुर से हरबर्टपुर विकासनगर की तरफ जाते समय हुआ हादसा,मौत

उत्तराखंड के इस जिले में स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी

पिथौरागढ़ के स्थान देवकटिया में सेना की प्रादेशिक भर्ती चल रही है। जिसके लिए देश के विभिन्न राज्यों से युवा इसमें शामिल होने के लिए पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं। भर्ती कार्यक्रमानुसार उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य हेतु निर्धारित तिथियों में अधिक संख्या में अभ्यर्थियों के प्रतिभाग किये जाने एवं उक्त के कारण मार्ग में ट्रैफिक अधिक होने से विद्यार्थियों के आने-जाने में समस्या को देखते हुए स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो वायरल मामले में मुकदमा दर्ज..

डीएम ने जारी किए आदेश

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने 20 नवंबर से 22 नवंबर तक स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं। इस दौरान पिथौरागढ़ में स्थित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय भौतिक रूप से बन्द रहेंगे। इस दौरान में अध्यापकों द्वारा बच्चों को ऑनलाईन माध्यम से पढ़ाया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999