डीएम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित होने वाले किसानों का ऑनलाईन डाटा के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित होने वाले किसानों का ऑनलाईन डाटा के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली।सरकार द्वारा दिनांक 30 सितम्बर, 2022 तक डाटा अपलोड की तिथि विस्तारित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  पत्नी ने साक्षात भगवान बन पति को फोन कर कबूल जाने से रोका वरना आज हालत क्या होते सोच नहीं सकते- संजय

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा कुल 60347 काश्तकारों का डाटा अपलोड किया गया था जिसमें से 48249 काश्तकारों की सूचना पोर्टल पर सही पायी गई। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने मुख्य कृषि अधिकारी विवेक कुमार यादव को निर्देशित किया कि जनपद के 11636 कृषक जिनका डाटा पोर्टल पर भूमि विवरण या अन्य कारणों से नहीं हो पाया था उन कृषकों की सूचना को हरहाल में पुनः सत्यापित करने व अपूर्ण जानकारी के कारण लंबित 462 काश्तकारों के डाटा को अपलोड करने के निर्देश दिए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सीएओ व्यक्तिगत रुचि लेते हुए डाटा अपलोड के कार्य मे प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में अपरजिलाधिकारी अशोक जोशी उपस्थित थे।

जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल 8171555477

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999