डॉक्टर पति को नींद की गोली देकर बांधा, फिर किया हथौड़े से हमला; पत्नी ने प्रेमी संग रची क्राइम थ्रिलर जैसी वारदात

खबर शेयर करें -
Retired Doctor in Bareilly Attacked by Wife and Her Lover (Symbolic Photo: Canva)

बरेली में रिटायर्ड डॉक्टर पर पत्नी और उसके प्रेमी ने हमला किया

Bareilly Retired Doctor Attack: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सेवानिवृत्त डॉक्टर विशाल सक्सेना पर उनकी पत्नी शिखा सक्सेना और उसके प्रेमी सौरभ सक्सेना ने मिलकर जान से मारने की कोशिश की। एसपी मानुष पारीक ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर विशाल सक्सेना ने इस संबंध में सुभाष नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

रिपोर्ट के अनुसार, 28 अक्टूबर की रात पत्नी ने डॉक्टर विशाल सक्सेना को दूध दिया, जिसमें कथित रूप से नींद की गोलियां मिलाई गई थीं। अगली सुबह जब उन्हें होश आया, तो उन्होंने खुद को हाथ, पैर और गले में रस्सी से बंधा पाया, जबकि मुंह पर कपड़ा लिपटा हुआ था। बताया गया कि शिखा और सौरभ ने उन्हें घर के पिछले कमरे में ले जाकर यह सब किया, ताकि किसी को उनकी आवाज सुनाई न दे। घटना से पहले दोनों ने घर का सीसीटीवी सिस्टम भी बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें -  आखिर क्यों मोटाहल्दू के डेढ़ सौ से अधिक अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज,जानिए क्या है मामला!

पड़ोसियों से मांगी मदद

विशाल सक्सेना ने बताया कि शिखा और सौरभ ने उन पर हथौड़े और मुक्कों से हमला किया। इस दौरान उनकी चेकबुक और पासबुक भी अपने कब्जे में ले ली गई। इसके बाद सौरभ ने शराब पीना शुरू कर दिया और नशे की हालत में उसने धमकी दी कि वह विशाल को जान से मारकर उसकी संपत्ति दोनों आपस में बांट लेंगे। कुछ देर बाद नशे में धुत सौरभ बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसका फायदा उठाकर विशाल किसी तरह घर से बाहर निकले और पड़ोसियों से मदद मांगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) प्राधिकरण की सराहनीय पहल, अब कैंप लगाकर सीधे मौके पर नक्शे होंगे पास

दोनों आरोपियों की तलाश जारी

सुभाष नगर थाना क्षेत्र के एसपी मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि लगभग एक वर्ष पहले सौरभ ने शिखा को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया था। पुलिस का कहना है कि मोबाइल लोकेशन और चैट रिकॉर्ड की जांच से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। डॉक्टर विशाल सक्सेना ने बताया कि वे सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक हैं और उन्हें अपनी जान का गंभीर खतरा महसूस हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आरोपी पत्नी एवं उसके प्रेमी की तलाश जारी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999