डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड के कोविड हॉस्पिटल के लिए नहीं मिल पा रहे डॉक्टर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:-मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड के कोविड हॉस्पिटल के लिए डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं। 10 दिन से चल रहे इंटरव्यू में अभी तक मात्र 5 डॉक्टर ही राजकीय मेडिकल कॉलेज को मिल पाए हैं। अस्पताल को चालू करने के लिए करीब 175 डॉक्टरों की जरूरत है। इसके अलावा 200 से ज्यादा पैरा मेडिकल स्टाफ की भी जरूरत होगी। अप्रैल में डीआरडीओ और देहरादून से आई उच्च अधिकारियों की टीम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में फेब्रिकेटेड कोविड अस्पताल के निर्माण को लेकर दौरा किया। अस्पताल में 100 ऑक्सीजन बेड, 125 आईसीयू बेड समेत 500 बेड के निर्माण की योजना है।
इस अस्पताल के लिए डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जिम्मेदारी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दी गई। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने डॉक्टरों की भर्ती को लेकर विज्ञप्ति निकाली और 6 मई से इंटव्यू शुरू कर दिए, जो कि 31 मई तक चलेंगे। लेकिन, 10 दिन बीत जाने के बावजदू अभी तक मात्र 5 डॉक्टरों की भर्ती ही हो पायी है। इस अस्पताल को पूरी तरह से चालू करने के लिए करीब 175 डॉक्टर चाहिए। इसमें 7 प्रोफेसर, 13 एसोसिएट प्रोफेसर और 19 असिस्टेंट प्रोफेसर के अलावा जूनियर डॉक्टरों की जरूरत होगी। 

Advertisement
यह भी पढ़ें -  आज शाम तक बन सकता है रानी बाग का पुल:- बड़े वाहनों की होगी नो एंट्री