पशुचिकित्सा शिविर में दर्जनों लोग हुए लाभान्वित।
हल्दूचौड़/लालकुआं।

खबर शेयर करें -

माधवी फॉउंडेशन के सार्थक प्रयासों से एवम सचल पशु चिकित्सालय, भीमताल व पशुपालन विभाग के संयुक्त सहयोग से “पशु चिकित्सा एवम परामर्श शिविर” का आयोजन जगदीश चंद्र जोशी सभागार , दौलिया , हल्दुचौड़ में किया गया।
उक्त शिविर में लगभग 40 पशुपालकों को दवाई इत्यादि का वितरण किया गया।
इस दौरान पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट सरिता तड़ागी ने पशुपालको को विभन्न दवाओं के संबंध में अवगत कराया ।
उक्त शिविर में डॉक्टर जी एस खाती(पशु चिकित्सा अधिकारी लाल कुआं ) द्वारा पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में पशुपालकों को उपयोगी जानकारी दी गयी।
इस दौरान माधवी फॉउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा ऐसे शिविरों का आयोजन होना विभाग की सजगता व पशुपालको के प्रति समर्पण को दर्शाता है साथ ही उन्होंने जनता में जागरूकता की कमी व आघे आने वाले शिविरों का लाभ लेने की अपील की।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में एक छात्रा के साथ छह साल तक दुष्कर्म करने का मामला, एसएसपी को बताई बात

उक्त शिविर में माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी,ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी,ग्राम पंचायत सदस्य पुष्पा जोशी,पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट सरिता तड़ागी, पशुधन प्रसार अधिकारी गोविंद बल्लभ सती,केशव दत्त पांडे, दीपा जोशी,कार्तिक बमेठा,कमल उपाध्याय,शांति दुमका ,तुलसी कांडपाल,गीता पांडेय,दयाल पांडे सहित दर्जनों लोग मौजुद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999