हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट (एमएस) के पद पर मेडिसन विभाग के डॉ. संदीप राज सक्सेना की नियुक्ति की गई है। नव नियुक्त प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। डॉ. अरुण जोशी के राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य बनने के बाद से एमएस का पद खाली चल रहा था। प्राचार्य ने बताया कि इन दिनों एमसीआई का निरीक्षण चल रहा है। ऐसे में एमएस का पद खाली होने पर एमसीआई से कई सारे सवाल जवाब हो सकते हैं। ऐसे में मेडिसिन विभाग के डॉ. एसआर सक्सेना को अग्रिम आदेश तक के लिए एमएस बनाया गया है। उन्होंने बताया कि दो डॉक्टर ने एमएस के पद के लिए आवेदन किया था। उनके आवेदन व कॉलेज के सभी प्रोफेसर की लिस्ट शासन को भेज दी गई है। एमसीआई की गाइडलाइन तथा सभी तकनीकी पक्ष को देखते हुए शासन एमएस के पद को लेकर जो भी आदेश देगा उसको लागू कराया जाएगा। एमएस के पद पर डॉ. एसआर सक्सेना की नियुक्ति के बाद से एक बार फिर से एसटीएच में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
सुशीला तिवारी अस्पताल में एमएस बने डॉ सक्सेना
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999