घर पर गिरा मलबा! भाई-बहन की दबने से मौत

खबर शेयर करें -

टिहरी : बारिश और भूस्खलन ने उत्तराखंड में तबाही मचाई हुई है। प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। रुद्रप्रयाग जनपद में शुक्रवार को हुए लैंडस्लाइड में करीब 20 लोग लापता हो गए थे, जिनमें अभी केवल 3 लोगों के शव बरामद हो पाए हैं।

वहीं टिहरी गढ़वाल में बारिश एक परिवार पर काल बनकर बरसी। भारी बारिश की वजह से तहसील धनोल्टी क्षेत्रांतर्गत एक मकान की दीवार ढह गई, जिससे घर के अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे में दबने से मौत हो गई। जनपद टिहरी के सकलाना पट्टी में मलबा आने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो भाई-बहिनों की मलबे से दबकर मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों के शव निकाले।

यह भी पढ़ें -  भाभी ने प्रेमी संग रची देवर की हत्या की साजिश, चापड़ से वार कर की गई निर्मम हत्या

पुलिस के मुताबिक आज 06 अगस्त 2023 को प्रातः डीडीएमओ टिहरी द्वारा बताया गया कि मरोड़ा पुल, सकलाना पट्टी में मलवा आने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें एक बालक व बालिका दबे हुए है। सकलाना पट्टी के ऊपर बादल फटने की आशंका पर एसडीआरएफ टीम को सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर पहुँचने हेतु सूचित किया गया।

यह भी पढ़ें -  1 रु. के सिक्के जमा कर युवक ने 2.6 लाख की खरीदी ड्रीम बाइक, शोरूम में सिक्के गिनने में लगे 10 घंटे

सूचना पर पोस्ट सहस्रधारा से एसडीआरएफ टीम हेड कांस्टेबल सुशील कुमार के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। घटना में तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई जिसमें उनके दो बच्चे कुमारी स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष,
रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष दब गए।

यह भी पढ़ें -  सौंग बांध परियोजना के लिए जल्द शुरू होगा विस्थापन, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यो द्वारा बच्चों को मलबे से निकालाकर दोनों बच्चों को पीएचसी सत्यो पहुँचाया गया, जिन्हें डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुँच गयी है व किसी भी घटना के दृष्टिगत अलर्ट है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999