पज्याणा मोटर मार्ग पर सड़क निर्माण के कार्य के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अचानक पहाड़ी से चट्टान टूटकर सड़क पर आ गई। जिसकी चपेट में सड़क पर काम कर रही जेसीबी आ गई है। जेसीबी चालक की मलबे में दबने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।
चमोली जिले के गैरसैंण के पज्याणा मोटरमार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान दोपहर करीब 12 बजे हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक गैरसैंण से करीब 15 किमी दूर घंडियाल गांव स्थित लोयाव गधेरे के पास पज्याणा मोटर मार्ग का चौड़ीकरण करने का काम किया जा रहा था। तभी ऊपर से चट्टान टूट गई और नीचे सड़क पर खड़ी जेसीबी मलबे की चपेट में आ गई। जेसीबी चालक की मलबे में दबने के कारण मौत हो गई।
बिजनौर निवासी बताया जा रहा है मृतक चालक
बता दें कि सड़क का चौड़ीकरण पीएमजीएसवाई द्वारा किया जा रहा था। जेसीबी की मदद से मलबे को डंपर में भरा जा रहा था। लेकिन इसी दौरान हादसा हो गया। मृतक चालक बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की जानकारी पर प्रशासन की टीम मौके पहुंची और चालक के शव को बाहर निकाला गया