हल्द्वानी:लालकुआं-काशीपुर रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा होने से टला,असमाजिक तत्वों द्वारा रेल की पटरियों से की छेड़छाड़–VIDEO

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी:उत्तराखंड में असमाजिक द्वारा रेल हादसा करने का प्रयास किया गया है. गनीमत रही कि उस दौरान कोई ट्रेन नहीं गुजरी नहीं तो बड़ा हादसा हो चुका था
लालकुआं काशीपुर रेल मार्ग पर सामाजिक तत्वों द्वारा रेल पटरी से छेड़छाड़ करने का एक बार फिर प्रयास किया है. घटना के बाद रेल महकमें में हड़कंप पहुंच गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेलवे प्रशासन के टीम और जीआरपी पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रेलवे लाइन को ठीक किया है. घटना लालकुआं- काशीपुर रेल खंड के समीप गूलरभोज रेलवे स्टेशन के पास की बताई जाती है.

video link- https://youtu.be/nozsy4YQuig?si=V-3SIv7q7FB4v1wY

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड शासन के गृह विभाग ने दो एडिशनल एसपी के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल


गूलरभोज रेलवे स्टेशन से लगभग 300 मी0आगे पोल संख्या-: 38 व ठंडी नाला के बीच में रेल पटरियों से लगी हुई लोहे की अर्थिंग पत्तियों को असामाजिक तत्वों द्वारा खोलकर रेलवे ट्रैक पर रखा गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद
मौक़े पर थाना प्रभारी जीआरपी काठगोदाम द्वारा अन्य अधिकारियो के साथ जाकर किया मुआयना इस दौरान रेलवे की टेक्निकल टीम में रेल लाइन को ठीक किया है. घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है. रेलवे प्रशासन के मुताबिक मंगलवार 10 जून को गूलरभोज रेलवे स्टेशन, से लगभग 300 मी0आगे पोल संख्या 38 व ठंडी नाला के बीच रेल पटरियों से लगी हुई लोहे की अर्थिंग पत्तियो को खोल कर असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना करने का प्रयास किया गया है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सरकार और सिस्टम को आईना दिखता वीडियो,रस्सी के ट्रॉली के सहारे अंतिम संस्कार यात्रा

आरपीएफ कमांडेंट, आरपीएफ निरीक्षक, थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम नरेश कोहली, प्रभारी लालकुआं, STF टीम कुमायूं परिक्षेत्र वअन्य अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर घटना का मुआयना किया गया. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि मामला गंभीर है पूरे मामले की जांच की जा रही है.घटना के संदर्भ में सभी संबंधित उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है गया. ट्रेन यातायात सुचारू रूप से चल रहा है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999