भारी बारिश के चलते उफान पर सुसुआ नदी, कई गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड में एक बार फिर से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर थम गया था। लेकिन रविवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक मूसलाधार बारिश हुई है। जिस कारण नदी-नाले और गधेरे उफान पर हैं। देहरादून में भी रविवार रात जमकर बारिश हुई। भारी बारिश के चलते सुसुआ नदी उफान पर है और कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ें -  मण्डलायुक्त दीपक रावत के शनिवार को जनता दरबार में सुनी फरियादियों की फरियाद


रविवार देर रात से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ है। जहां पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमानी आफत बरस रही है तो वहीं डोईवाला में देर रात की मूसलाधार बारिश के बाद सुसुआ नदी उफान पर आ गई है।

नदी के किनारे के तटबंध टूटे
सुसवा नदी के उफान पर आने के कारण नदी के किनारे के तटबंध टूट गए हैं। इसके साथ ही सिचाईं नहर भी छतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कई गांव पर बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है। जिस कारण वो डरे हुए हैं। बता दें कि देहरादून में रविवार देर रात से रूक-रूक कर मूसलाधार बारिश का दौर जारी है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999