भारी बारिश के चलते खेतों में कटी धान की फसल जमने व सड़ने लगी ।

खबर शेयर करें -

पूरे देश में बेमौसम बरसात ने तबाही मचाई है नदी नाले उफान पर होने से क्षेत्र में कई गांव शहरों का संपर्क टूट गया है। पहाड़ों में भूस्खलन से सड़को पुलों मकानों खेत खलिहानों जान माल का भारी नुकसान हुआ ।रास्ते बंद होने से जगह जगह लोग फस गए। जिसको सेना एनडीआरएफ के जवानों ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया तथा उनके खाने-पीने भोजन की व्यवस्था गई है । हल्द्वानी से सटे तराई भाबर के गौला नदी किनारे के क्षेत्र के कई एकड़ जमीन वह मकान गौला नदी.के भेंट चढ़ गए.।

यह भी पढ़ें -  हिमालय दे रहा है चेतावनी ! –हाई पोस्ट पर तैनात सैनिकों को भी सावधान रहने की जरूरत– डॉ डीपी डोभाल ग्लेशियर वैज्ञानिक

क्षेत्र में इस समय धान की फसल की कटाई होने के कारण किसानों की फसल खेतों में ही पानी में डूब गई अब 2 दिन से बारिश के बंद होने से किसान अपनी धान की फसल को सुखाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अत्यधिक बारिश वह खेतों में पानी भरे होने के कारण धान की फसल जमने व सड़ने लगी है। किसान बेबस लाचार हो गया स्थानीय प्रशासन से फसल के नुकसान का आकलन करके मुआवजा दिलाने की मांग कर रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999