रामनगर कोर्ट परिसर में अज्ञात कारणों के चलते एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश

खबर शेयर करें -

नैनीताल : रामनगर कोर्ट परिसर में अज्ञात कारणों के चलते एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

महिला द्वारा इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ता कृष्णा नेगी एवं हेड कांस्टेबल बृजमोहन बहुगुणा द्वारा तुरंत इस महिला को आनन फानन में उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  शादी की खुशिया बदली गम में ,दुल्हन की डोली की जगह उठी अर्थी ,जानिए क्या है मामला पढ़े खबर

गौरतलब है कि ग्राम पूछडी में रहने वाली 22 वर्षीय प्रिया नाम की युवती अपने किसी मामले को लेकर कोर्ट पहुंची थी इसी बीच संदिग्ध कारणों के चलते इस युवती ने कोर्ट परिसर में जहर खा लिया अधिवक्ता कृष्णा नेगी ने बताया कि यह युवती कोर्ट परिसर में बेहोशी की हालत में पड़ी थी तथा उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। युवती कुछ भी नहीं बोल पा रही थी उनका कहना है कि इसकी हालत गंभीर होने के चलते तुरंत उनके द्वारा इस प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां हुआ भीषण सड़क हादसा हल्द्वानी की महिला समेत तीन तीर्थ यात्रा की मौत

वही मामले में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद इस युवती की हालत गंभीर होने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। यह बात किसी को भी नहीं पता कि आखिर इस युवती ने कोर्ट परिसर में जहर क्यों खाया यह बात सभी के दिमाग में कई सवाल खड़े कर रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999