अल्मोड़ा : भिकियासैंण मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर डंपर खाई में जा गिरा, हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रानीखेत नागरिक चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस व स्थानीय निवासियों द्वारा बहुत ही मुश्किलों के बाद चालक व अन्य सवारियों को वाहन से बाहर निकाला गया।
रविवार देर रात डंपर संख्या यूके 04 सी ए 0621 भिकियासैंण की और रवाना हुआ, जिसमें चालक सल्ट निवासी अहमद पुत्र नासिर चला रहा था, डंपर फलसो के समीप पहुंचा ही था कि चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिस कारण डंपर सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारते हुए करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी, दुर्घटना होते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, दुर्घटनाग्रस्त डंपर के अंदर फसें चालक सहित मनीला निवासी उस्मान ,टंकी चौराहा रामनगर निवासी सलमान को बड़ी मुश्किलों और मशक्कत के बाद डंपर से किसी तरह बाहर निकाला गया, उसके उपरांत तुरंत तीनों को आपातकालीन 108 सेवा के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी ले जाया गया, प्राथमिक उपचार देने के बाद तीनों को नागरिक अस्पताल रानीखेत रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में वाहन चालक अहमद ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य 2 घायल अस्पताल में भर्ती कर दिए गए।
डंपर खाई में जा गिरा, हादसे में चालक की मौत
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999