दून अस्पताल : उपचार के दौरान तबियत बिगड़ने से युवती की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

खबर शेयर करें -

राजधानी देहरादून के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज से एक युवती की उपचार के दौरान तबियत बिगड़ने के चलते मौत हो गई। युवती के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा।

तबियत बिगड़ने से युवती की मौत
बताया जा रहा है बीते मंगलवार को उपचार के दौरान तबियत बिगड़ने से निशा (18) निवासी जौनसार क्षेत्र की मौत हो गई। युवती के परिजनों ने बेटी की मौत को लेकर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। यही नहीं युवती के परिजनों ने अपनी बेटी का शव अस्पताल के इमरजेंसी बेड पर ही रखकर जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें -  VIP सीट लालकुआं में BJP के प्रचार में जुटे सभी दावेदार

परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस की मदद से युवती के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। हंगामे के बाद अस्पताल के प्राचार्य आशुतोष सयाना समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक चल रही है। बैठक में इस पूरे मामले को लेकर निष्कर्ष निकाला जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999