द्विवेदी द्वारा प्रशासन द्वारा तय किए गए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए प्रयुक्त सामग्री की दरों के बारे में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया

खबर शेयर करें -
        भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के दिशा निर्देशों के क्रम में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादन के लिए अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद के सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, निर्वाचन अनुवीक्षण टीम के नोडल प्रभारियों एवं आदि के साथ निर्वाचन अवधि में विभिन्न वस्तुओं की लागत/ दरों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अपर जिलाधिकारी कक्ष में आयोजित की गई। श्री द्विवेदी द्वारा प्रशासन द्वारा तय किए गए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए प्रयुक्त सामग्री की दरों के बारे में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया। उन्होंने  वस्तुओं की दरों में प्रतिनिधियों द्वारा कि गई आपत्तियों का भी निस्तारण किया तथा सभी को मानकों के अनुरूप तय की गई व्यवस्था का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार में प्रयुक्त होने वाली सामग्री यथा पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, गाड़ियों, रैली में प्रयुक्त सामग्री जैसे कुर्सी, कैमरा, मंच, लाउड स्पीकर, एंप्लीफायर, जेनरेटर, फोटोग्राफी आदि की दरों से एवं इं वस्तुओं की  विभिन्न क्षेत्रों में तय की गई दरों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने सभी को चुनाव की आदर्श आचार संहिता का सभी को पालन करने के निर्देश दिए। 

उपस्थित सभी अधिकारियों को भी अपनी अपनी ड्यूटी को पूरी तत्परता से करने के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में एसडीएम सदर श्री अनिल चन्याल, वरिष्ठ कोषाधिकारी ऋचान्शु शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री नैन सिंह माहरा, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पांडे, तहसीलदार टनकपुर पिंकी आर्य, तहसीलदार विजय गोस्वामी, तहसीलदार पाटी हरीश नाथ गोस्वामी, बीजेपी प्रतिनिधि कैलाश अधिकारी, सपा प्रतिनिधि ललित मोहन भट्ट, कांग्रेस के रोहित बिष्ट, निखिल भारती समेत अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  यहां बेकाबू होकर खाई में जा गिरा पिकअप,मौत

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999