भूकंप के लगे झटके,लोग निकले घरों से बाहर

खबर शेयर करें -

पिछले कई दिनों से आ रहे भूकंप के झटको के बीच एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह-सुबह जोरदार भूकंप आया. यह भूकंप इतना तेज था कि बेड से लेकर खिड़की तक सब हिलने लगे. बहुत सालों बाद दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह इतना तेज भूकंप महसूस किया गया. कई सेकेंड तक भूकंप की वजह से धरती हिली. गहरी नींद में सोए लोग भी डर कर घरों से बाहर भागने लगे.अब तक इस भूकंप में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस हुए. दिल्ली-एनसीआर में यह भूकंप करीब 5 बजकर 30 मिनट पर आया. कई सकेंड तक धरती हिलती रही. लोग डर गए. सहम कर बाहर भागने लगे. बेड पर भी लोगों ने महसूस किया. घर की चीजें हिलने लगीं.रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र दिल्ली -एनसीआर ही था. ऐसा जमाने बाद है, जब दिल्ली-एनसीआर की धरती ही भूकंप का केंद्र बनी है. इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी. भूकंप इतना जोरदार था कि लोगों ने कंपन महसूस किया. ऐसा लगा जैसे धरती के अंदर कुछ बड़ी हलचल हो रही हो. घर की दीवारें, खिड़कियां सब हिलने लगी थीं. फिलहाल, इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

यह भी पढ़ें -  ऊधमसिंहनगर:SSP मणिकांत बेखौफ बदमाशों को कर रहे शांत,रेंजर सहित 4 वनकर्मियों को गोली मारने वाले कुख्यात बदमाश संगत सिंह को एनकाउंटर में पुलिस ने मारी गोली…शातिर अपराधी संगत पर दर्ज है 54 मुकदमे
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999