सिडकुल के उद्योगों में अशांति का माहौल लगा रहा भविष्य को ग्रहण : सुशील कुमार

खबर शेयर करें -

उद्योग-धंधों को फलने-फूलने के लिए जरूरत होती है बेहतर माहौल की। किसी भी क्षेत्र में माहौल खराब होने पर वहां के उद्योग-धंधे पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उद्योग धंधों के विस्तार और सफलता के विषय में बात करते हुए समाज आटोमोटिव के सीईओ सुशील कुमार ने कहा कि कुछ लोग यूनियन के नाम पर अपनी मनमानी कर रहे हैं और उनकी कोशिश रहती है कि फैक्ट्री मालिक बिना काम किए ही वेतन लेने वाले लोगों को ढोते रहें। यदि यही हाल रहा तो उत्तराखंड में उद्योगों के भविष्य पर ग्रहण लग जाएगा और कोई भी उद्योगपति निवेश करने को तैयार नहीं होगा।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं मामला-: हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड से रिकॉर्ड किये तलब, वसूली पर लगाई रोक ।।

बकौल सुशील कुमार बड़े पूंजी निवेश के बाद कोई भी उद्योगपति यह नहीं चाहता कि उसके उद्योग के संचालन में कोई गतिरोध आए और उसका प्रयास रहता है कि प्रबंधन व प्रयासों से उद्योग आगे बढ़े और दोनों ही पक्ष लाभान्वित हों, लेकिन कुछ अराजक तत्वों के कारण उत्तराखंड में औद्योगिक अशांति का माहौल बन रहा है। यह तत्व चाहते हैं कि औद्योगिक क्षेत्र में उनकी मनमानी और उद्योगों के प्रबंधन उनके सामने नतमस्तक रहें। अपने ही उद्योग का उदाहरण देते हुए सुशील कुमार बताते हैं कि वह उत्तराखंड के अलावा तीन अन्य राज्यों में अपनी औद्योगिक इकाइयां संचालित कर रहे हैं।हर जगह माहौल शांतिपूर्ण है। सुशील बताते हैं कि उन्होंने अपने उद्योग का विस्तार करते हुए रुद्रपुर सिडकुल में भी परफेक्ट डायनामिक के नाम से ऑटो पार्ट्स की इकाई वैधानिक रूप से खरीद कर स्थापित की और पूरी निष्ठा व ईमानदारी से राज्य के औद्योगिक वातावरण में योगदान करने की मंशा रखते हैं, लेकिन यहां कुछ तत्व आरंभ से ही इकाई के संचालन में गतिरोध उत्पन्न करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो प्रदेश में कौन उद्योगपति अपना उद्योग लगाना चाहेगा, बल्कि जो पूर्व में स्थापित उद्योग हैं, वह भी दूसरे प्रदेशों में जाने को मजबूर हो जाएंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999