
इंदौर। मध्य प्रदेश के धार में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन हाइवे पर हुए सडत्रक हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया। बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने की वजह से वह सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।