बुजुर्ग व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए किया जागरूक

खबर शेयर करें -

बागेश्वर :-जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देश में जनपद के 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक गंभीर बीमार व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें जाने तथा इसके लिए आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से आज विकास खंड सभागार बागेश्वर में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डॉ0 सुनील कुमार एवं जिला चिकित्सालय आर्इ0र्इ0सी0 के समन्वयक देवेन्द्र सिंह द्वारा जनपद की स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित महिलाओं से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों/गांवों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उसके बेहतर उपचार के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उन्हें कोविड-19 का टीका लगाने के लिए प्रेरित करे, तथा उन्हें टीकाकरण से पहले सभी को अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराने के लिए भी प्रेरित करने को कहा गया, ताकि समय से उनका टीकाकरण किया जा सके। इस अवसर पर जनपद की स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को टीकाकरण कराये जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होने कहा कि जनपदवासियों को यह भी जागरूक करे कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, तथा सभी लोगो को सर्तकता एवं सावधानी के साथ अपना ध्यान रखते हुए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा मॉस्क एवं सामाजिक दूरी जैसे महत्वपूर्ण बातों का विशेष रखने की आवश्यकता है के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी गई।

यह भी पढ़ें -  जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में आम जन को राहत देते हुए आज विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से 01 मोबाइल एटीएम वैन का फ्लैग ऑफ कर रवाना किया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999