उत्तराखंड समेत सात राज्यों में उप चुनाव की तारीखों का निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भारत निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जायेंगे। ये विधानसभा सीटें खाली चल रही हैं।

राज्य विधानसभा की बदरीनाथ और मंगलौर निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव होगा। आयोग के अनुसार 14 जून को इसके लिए अधिसूचना जारी होगी। फिर 21 जून तक नामांकन किया जा सकता है। वहीं 24 जून तक नामांकन पत्रों की जांच होगी।

यह भी पढ़ें -  रामनगर- शादी का झांसा देकर पड़ोसी युवक ने ‌युवती से किया दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी

10 जुलाई को मतदान होगा। वहीं 13 जुलाई को काउंटिंग होगी। आयोग के अनुसार 15 जुलाई 2024 से पहले निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हो जानी चाहिए। बदरीनाथ सिंह पर राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफे और मंगलौर सीट पर सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए जा रहे हैं

Advertisement