उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान शुरु, 83 लाख वोटर करेंगे 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

खबर शेयर करें -



देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य की फैसला करेंगे।
गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने विधानसभा श्रीनगर के भटकोट मतदान केंद्र पर किया मतदान।
वहीं, गंगोत्री पोलिंग बूथ पर साधुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है, लेकिन ईवीएम मशीन में कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है।
विकासनगर के जैन बालिका इंटर कॉलेज में सुबह 6 बजकर 30 मिनट से मतदान के लिए केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। मतदान के लिए काफी संख्या में महिलाएं पहुंची है।
देहरादून के एक मतदान केंद्र पर मतदान के लिए पहुंच रहे लोगों से मोबाइल बाहर रखवाए जाने पर बूथ के बाहर पुलिस कर्मियों से नोकझोंक हो गई। आयोग की ओर से पहले भी इस संबंध में बताया गया था कि मतदाता अपना वोट डालने जाएं तो मोबाइल, कैमरा, ईयरफोन आदि उपकरणों को घर छोड़कर जाएं।
18वीं लोकसभा के लिए उत्तराखंड की पांचों सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। लोग मतदान के लिए बूथ पर पहुंचने लगे हैं। कुछ बूथ केंद्रों पर लंबी लाइन लगी है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999