
हल्दूचौड़।
राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर शनिवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब जंगली हाथियों का झुंड अचानक हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के सामने आ धमका। हाथियों को देख राहगीरों और वाहन चालकों की सांसें थम गईं और राजमार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
video link/-https://youtube.com/shorts/KJHaluetQhg?si=MTuRCjnNb4TZHD8D
यातायात ठप, पुलिस की अपील
सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और वाहन चालकों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक भीड़ न लगाने की सख्त हिदायत दी। कुछ देर तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।
वन विभाग पर उदासीनता का आरोप
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जंगल से सटे क्षेत्रों में हाथियों की आवाजाही आम है, लेकिन राजमार्ग के बीचोंबीच हाथियों का पहुंचना बड़ा हादसा बन सकता था। ग्रामीणों ने वन विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, लेकिन इसके बावजूद न तो कोई स्थायी व्यवस्था की गई है और न ही लोगों को समय पर चेतावनी मिल पाती है।
पुलिस व वन विभाग की चेतावनी
पुलिस व वन विभाग ने लोगों को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हाथियों के पास जाने या उन्हें उकसाने की कोशिश न करें और पूरी सतर्कता बरतें। फिलहाल झुंड पेशकारपुर गांव के खेतों की ओर बढ़ गया है। लोगों ने आशंका जताई कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।