बागेश्वर:- भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव का अयोजन जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज ओपन पुरूष वर्ग मैराथन दौड के साथ किया गया। मैराथन दौंड को मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर सुरेश खेतवाल ने भागीरथी बार्इपास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो भागीरथी बार्इपास से कपकोट मार्ग पर दारसों पुल से वापस होते हुए डिग्री कॉलेज के गेट पर समापन हुर्इ। इस 10 किमी0 पुरूष मैराथन दौंड में कुल 65 धावकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल ने सभी प्रतिभागियों के जज्बे को सलाम करते हुए उनका हौसला अफजार्इ किया। उन्होने सभी प्रतिभागियों से आशा की कि भविष्य में सभी इस प्रकार के आयोजन में बढ-चढ कर प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छुपी प्रतिभायें निखरकर सामने आती हैं। मैराथन दौंड के विजेता प्रतिभागियों को उनके द्वरा तार्इक्वार्इडों हॉल में पुरस्कृत किया। इस ओपन पुरूष वर्ग मैराथन दौड प्रथम स्थान पर राहुल सिंह रावल, द्वितीय मोहित कुमार, तृतीय कमल सिंह, चतुर्थ रमेश राम, पंचम सुनील कुमार तथा “ाष्ठम स्थान पर रहें पंकज ंिसंह कठायत को पुरस्कृत किया गया। मैराथन दौंड के समापन अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी विनोद सिंह वल्दिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, उप क्रीडा अधिकारी जुवेद अहमद, सहायक प्रशिक्षक श्रीमती किरन नेगी, श्री ठाकुर सिंह राणा, नीरज पांडे, गणेश धपोला, संजीव खेतवाल, कमल नगरकोटी, रोशन गढिया, हर्षित कठायत, श्रीमती कविता खेतवाल, कुमारी दीप्ति पिल्खवाल, कुमारी वंदना रावल, चनर राम, शेखर चन्द्र भट्ट, बसंन्त पांडे आदि मौजूद रहें।
आजादी का अमृत महोत्सव का अयोजन
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999