जसपुर में हुई बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार

खबर शेयर करें -

जसपुर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश दिलशाद के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 14 सितंबर को जसपुर में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना को इसी बदमाश ने अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें -  ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से हत्या : पन्नी में मिला शव, इलाके में मची सनसनी

पुलिस घायल दिलशाद को काशीपुर स्थित राजकीय चिकित्सालय ले गई, जहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।बिजनौर के थाना रेहड़ में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले जसपुर के वार्ड नंबर 6 निवासी संजीव कुमार से जेनेसिस तिराहे पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की थी। बदमाश 25 ग्राम सोना, 250 ग्राम चांदी और 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे। संजीव अपने बेटे अक्षय के साथ दुकान बंद कर बाइक पर घर लौट रहा था। घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी।

यह भी पढ़ें -  गिफ्ट देकर भी न जीत पाई शिक्षिका का दिल तो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी अश्लील फोटो

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि घायल की पहचान दिलशाद के रूप में हुई है। दिलशाद एक शातिर किस्म का बदमाश है। और जसपुर में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना में शामिल है। इससे पूर्व भी इस पर कई गम्भीर मुकदमें दर्ज हैं। एनकाउंटर के दौरा एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999