हल्द्वानी में तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक सड़क में हटेगा अतिक्रमण

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों का समापन होना है इसलिए एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक और रेलवे स्टेशन से लेकर स्टेडियम तक सभी सड़कों के सौंदर्यकरण और चौड़ीकरण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है और इसी जद में रेलवे स्टेशन तक हुए अतिक्रमण को अब चिन्हीकरण करते हुए प्रशासन ने 15 दिन के समय में स्वत तोड़ने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी अशोक चौधरी, व अन्य अधिकारियों ने तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक सड़क का मुआयना करते हुए दोनों तरह अतिक्रमण की नपाई कर और 15 दिन के भीतर नोटिस हुए अतिक्रमण स्वत तोड़ने के निर्देश दिए। इसके अलावा नालियों में गंदगी के चलते सभी दुकान स्वामी के चालान करने के निर्देश दिए नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के मध्य नजर सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि उन सभी सड़कों को चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण में डाला गया है जो रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से स्टेडियम को जोड़ते हैं क्योंकि पूरे देश से आने वाले खिलाड़ियों को बेहतर आवागमन की सुविधा और बेहतर माहौल मिले इसके लिए शासन से निर्देश दिए गए हैं। इसलिए 15 जनवरी से पहले इन सभी सड़कों का कायाकल्प होना

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहां लगातार हो रहे सड़क हादसे, आज फिर कार एक्सीडेंट

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999