
Manoj Bajpai Kainchi Dham Experience: हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार मनोज बाजपेयी नैनीताल के कैंची धाम गए थे। नीम करौली बाबा के मंदिर(neem karoli baba mandir) जाकर उन्होंने कुछ महसूस किया। जिसे शब्दों में बया करना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि वो अपने जीवन और करियर के कठिन दौर में कैंची धाम गए। जहां उन्हें उनके सभी प्रश्नों का उत्तर मिला। ये आध्यात्मिक अनुभव उनके लिए राह बदलने वाला साबित हुआ।

हाल ही में कैंची धाम पहुंचे मनोज बाजपेयी Neem Karoli Baba Kainchi Dham Manoj Bajpai Experience
दरअसल नीम करोली बाबा का मदिंर भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय है। बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता हैं। उत्तराखंड के कुमाऊ में बसे कैंची धाम को किस्मत बदलने वाला धाम भी कहा जाता है। हाल ही में यहां बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी भी दर्शन के लिए आए थे।
इंडस्ट्री छोड़ने का बना लिया था मन
यहां जाने से पहले मनोज बाजपेयी ने मन बना लिया था कि वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगे। एक्टर उत्तराखंड एक प्रोजेक्ट के लिए आए थे। लेकिन अचानक उनका मन बदला। उन्होंने सेट से पहले कैंची धाम मंदिर जाने का सोचा। इस एक फैसले ने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल दी।
नीम करोली बाबा के मंदिर में मिले सवालों के जवाब
एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने अपने कैंची धाम के अनुभव को साझा किया। उन्होंन बताया, “मैं एक ऐसे दौर से गुजर रहा था, जिसमें मैं बहुत बेचैन हो चुका था। मुझे यहां तक लगने लगा था कि अब वो समय आ चुका है, जब मुझे इस प्रोफेशन को छोड़ देना चाहिए। ‘जुगनुमा’ से ठीक पहले मैंने तकरीबन एक साल तक कोई काम नहीं किया। मैं इसका जवाब ढूंढ ही रहा था कि ‘जुगनुमा’ के डायरेक्टर राम रेड्डी ने मुझे एक शूटिंग लोकेशन पर साथ चलने के लिए कहा।

मनोज बाजपेयी के साथ हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला वाकया
आगे उन्होंने बताया कि, “अचानक से यहां जाने से पहले हम लोग नैनीताल स्थित नीम करोली बाबा के कैंची धाम और उनकी गुफा में पहुंचे। हम लगभग एक घंटा ऊपर चढ़कर गुफा तक पहुंचे और वहां ध्यान किया। इसके बाद वहां कुछ जादू सा हुआ। ये वो लम्हा था जब मुझे अपना जवाब मिल गया। नीचे उतरते वक्त राम और मैंने एक दूसरे को देखा और कहा कि हमें फिल्म मिल गई है।”
बाबा भेजते हैं आने का बुलावा
बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि कोई खुद कैंची धाम नहीं आता। आप तभी यहां तक पहुंच पाते है जब बाबा आपको बुला रहे हो। कई बार लोग बिना किसी प्लान के लोग यहां आ जाते हैं। तो वहीं कभी लोग कितना भी प्रयास कर लें यहां नहीं पहुंच पाते। हर किसी का नंबर आता है। बस अपने नंबर का इंतजार करें। बाबा की कृपा हुई तो वो एक दिन आपको जरूर बुलाएंगे।
आज भी कैंची धाम में होते हैं चमत्कार
भक्तों का ये भी मानना है कि आज भी बाबा यहां मौजूद हैं। आज भी यहां चमत्कार होते है। सच्चे मन से अगर आप बाबा को याद करेंगे तो वो आपको सभी सवालों का जवाब देंगे। नीम करोली बाबा हनुमान जी के बड़े भक्त थे। वर्षो की साधना करके उन्होंने कई सिद्घियां हासिल की। कई लोगों ने तो उनके एक ही समय पर दो अलग-अलग जगहों पर मौजूदगी की भी बात कही है।


