हर उदीयमान खिलाड़ी को मिलेगा मौका, खेल मंत्री ने किया चयन शिविर का निरीक्षण

Ad
खबर शेयर करें -
हर उदीयमान खिलाड़ी को मिलेगा मौका, मंत्री ने किया चयन शिविर का निरीक्षण

खेल मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में चल रहे खिलाड़ी चयन शिविर का निरीक्षण किया. इस शिविर के जरिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है.

मंत्री ने किया चयन शिविर का निरीक्षण

मंगलवार सुबह खेल मंत्री रेखा आर्या पवेलियन ग्राउंड पहुंची और उन्होंने शिविर में भाग लेने आए बच्चों और उनके अभिभावकों से बातचीत की. खेल मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से कहा कि जनपद में इस योजना के तहत जितने अधिकतम बच्चों के चयन का लक्ष्य दिया गया है उसमें एक भी खिलाड़ी का चयन कम नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें -  कांवड़ियों के भेष में बदमाशों ने अलग-अलग जगह दिया चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम, अब हुए अरेस्ट

खिलाड़ी पर बचपन से इन्वेस्ट करने से मिलेंगे स्टार : मंत्री

मंत्री ने कहा कि अगर हम खिलाडियों पर उसके बचपन से ही इनवेस्ट करेंगे तभी भविष्य में हमें बड़े स्टार खिलाड़ी मिल सकते हैं. खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चयन प्रक्रिया किसी भी सूरत में 30 अप्रैल तक पूरी कर दी जाए, इसके बाद मई महीने की शुरुआत से ही लाभार्थी खिलाड़ी बच्चों को प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जा सके.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999